Are you safe while searching in Incognito Mode in Chrome. Google Chrome , Incognito Mode .

Hello Friends ,Welcome to SuperArticlesIndia 

Google can track you when you use Incognito Mode

Friends if you Search for something secretly on Google you might have used Incognito Mode ,which people often meant invisible but Google has Clarified that your Data mey be traced /tracked even when you have gone incognito . So be aware not to search anything that may harm you regarding your location . 

Why  Google Tracks You 

All this happened , during a Court hearing In the USA , where some people had appealed against Google that Google tracked them even when they had gone incognito , in which Google clearly said that your may get traced anytime .

What to Do Next Now 


So , we recommend you not surf or search anything which is banned in your country  like Porn in India and many other countries . And before the govt asks Google to track Indians or ask their data . Delete all your web activities across all your Google Account .


How to delete you Data or searches .

Do delete your activities follow the below given steps .

  • First Go to Google Chrome .
  • And type "myactivity.google.com"
  • And switch to the account whose data you want to delete .
  • The select range to delete your search data , like if you want to delete search data of all time then , click always and then delete 
  • All your stored search data will be deleted but still it does not mean that Google will not track you , it may still track you .

Thanks for being here .


बहुत सारे यूजर इंटरनेट चलाते वक़्त ट्रैकिंग से बचने के लिए इन्कॉग्नीटो मोड का इस्तेमाल करते हैं. मगर शायद इन्कॉग्नीटो मोड उतना भी प्राइवेट नहीं है जितना हम सोचते हैं. पिछले साल जून में अमेरिका में तीन लोगों ने गूगल के खिलाफ़ एक शिकायत दर्ज की थी. उनका कहना था कि गूगल का एक फैला हुआ डेटा ट्रैकिंग बिज़नेस है जो यूजर का पीछा क्रोम के इन्कॉग्नीटो मोड और सफारी की प्राइवेट ब्राउज़िंग में भी नहीं छोड़ता. गूगल चाहता था कि इस केस को रफ़ा-दफ़ा कर दिया जाए. मगर मामले की सुनवाई करने वाली जज ने ये फ़ैसला किया है कि गूगल को इस केस का सामना करना पड़ेगा. अगर गूगल ये मुकदमा हारता है तो इसे 5 बिलियन डॉलर का हर्जाना भुगतना पड़ेगा. ये रकम करीब 3.6 लाख करोड़ रुपये बनती है.

ब्लूमबर्ग की ख़बर के मुताबिक, US डिस्ट्रिक्ट जज लूसी कोह ने अपने फ़ैसले में लिखा है कि गूगल ने अपने यूजर को इस बात की जानकारी नहीं दी कि कंपनी प्राइवेट ब्राउज़िंग मोड में भी यूजर का कथित तौर पर डेटा कलेक्ट करती है. गूगल ने कोर्ट को बताया कि वो यूजर को साफ तौर पर बताती है कि इन्कॉग्नीटो का मतलब अदृश्य हो जाना नहीं है. कंपनी ने कहा कि यूजर जिन वेबसाइट पर जाते हैं, वो उनकी ऐक्टिविटी देख सकती हैं. इन वेबसाइट पर मौजूद थर्ड-पार्टी कुकीज़ और ऐड्वर्टाइज़्मेन्ट सर्विस भी यूजर की ऐक्टिविटी देख सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments