Schools in UP closed till February 15 -Official Announcement ---SAI

उत्तर प्रदेश में स्कूल 15 फरवरी तक बंद रहेंगे, हालांकि ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. यह फैसला कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की ओर से जारी आदेश के अनुसार स्कूल बंद करने की तिथि 30 जनवरी से बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी गई है.

ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी
उन्होंने कहा कि आगामी माध्यमिक बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. हालांकि, उत्तर प्रदेश में कोविड के मामलों में गिरावट दिखी है, राज्य ने बुधवार को 10,937 नए मामले दर्ज किए, जिससे कुल सक्रिय मामलों की संख्या 80,342 हो गई. अकेले लखनऊ में बुधवार को 2096 नए मामले सामने आए हैं.


देश में इतने मामले

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,86,384 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,03,71,500 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 573 और रोगियों की मौत के बाद देश में मृतकों की तादाद 4,91,700 तक पहुंच गई. 
मंत्रालय ने कहा कि देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 22,02,472 रह गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.46 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 93.33 प्रतिशत है. देश में चौबीस घंटे के दौरान उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 20,546 की कमी आई है. 

मंत्रालय के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 19.59 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 17.75 प्रतिशत दर्ज की गई. संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 3,76,77,328 हो गई है और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई.

Source :ZEENEWS.COM

Explore more about Physics Wallah : 

All About Physics Wallah

Physics Wallah Study Materials Review - The Honest Review

Physics wallah in News -on ZEE NEWS

Physics Wallah All batches

Is Physics Wallah Good for JEE / NEET


Post a Comment

0 Comments