ATM Card जैसा आधार कार्ड घर बैठे कैसे मंगायें । How to order PVC Aadhar Card from home in Hindi . How to get PVC Aadhar Card from mobile in 2021 .

Hello Friends ,Welcome to SuperArticlesIndia

नमस्कार दोस्तों ,आज हम आपको बतायेंगे कि कैसे आप घर बैठे ए टी एम जैसा दिखने वाला PVC आधार कार्ड  आर्डर कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं , आप नीचे दिये हुए स्टेप्स को फाॅलो करें . 



  1. सबसे पहले आप UIDAI की Website पर जाइए , उसके लिए यहां पर क्लिक करिए ।  
  2. उसके बाद वहां आपको पहले नम्बर पर गेट आधार (Get Aadhar) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ,
  3. फिर उसके बाद वहां आपको नीचे की तरफ चौथे या पांचवें नम्बर पर "ऑर्डर पी वी सी (PVC ) आधार कार्ड " का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है ।
  4. फिर उसके बाद आपको आपको अपना आधार नम्बर देकर साइन इन (sign in ) करना होगा । ध्यान दें अगर आपका मोबाइल नम्बर आधार से नहीं भी , तो भी आप पीवीसी आधार कार्ड के लिए ऑर्डर कर सकते  हैं ।
  5. आगे आपको ऑन स्क्रीन instructions को फॉलो करना  होगा । और 50 रुपये की ऑनलाइन पेमेंट (Payment )भी करनी होगी ,जो UIDAI  पीवीसी कार्ड की  Preparation Cost (Manufacturing Cost )के रूप में चार्ज करता है ।
  6. बधाई हो आपने पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कर लिया है  जो आपको आपके Registered address (पते ) पर 15 दिन के अन्दर पोस्ट द्वारा पहुंच जायेगा ।

हमें उम्मीद है कि आपके लिए यह Article Helpful (Beneficial )रहा होगा । ऐसे ही और Useful articles के लिए हमें Subscribe करना न भूलें और अपने सुझाव कमेंट के माध्यम से जरूर बतायें ।

धन्यवाद !!!!!!!!........




 

Post a Comment

0 Comments